Home State नीतीश कुमार ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी और एलजेपी को रखा...

नीतीश कुमार ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी और एलजेपी को रखा बाहर

983
0

पटना। बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। लोकसभा चुनाव में कई विधायकों के सांसद बनने के बाद अब हुए इस मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू कोटे से 8 नए मंत्री बनाए गए हैं। अहम बात यह कि लोकसभा चुनाव के बाद हुए इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी और एलजेपी कोटे से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। बता दें कि केंद्र मेंं जेडीयू कोटे से किसी भी सांसद को मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद से ही यह कयास शुरू हो गया था कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बीजेपी कोटे से भी किसी को मंत्री नहीं बनाया जाएगा।

रविवार को नीतीश कुमार ने लंबे समय बाद अपने कैबिनेट का विस्तार किया। इस दौरान 8 नए मंत्री शामिल हुए। कांग्रेस से जेडीयू में आए पार्टी एमएलसी अशोक चौधरी के अलावा श्याम रजक, रामसेवक सिंह, नीरज कुमार, बीमा भारती, नरेंद्र यादव, संजय झा और लक्ष्मेश्वर राय ने मंत्री पथ की शपथ ली।

भविष्य में भी एनडीए सरकार में शामिल नहीं होंगे: नितीश

इस बीच जेडीयू ने केंद्र की सत्ता में भागीदारी से इनकार करते हुए तल्ख तेवरों का संकेत दिया है। जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘जो प्रस्ताव दिया गया था, वह जेडीयू को स्वीकार नहीं था। इसलिए जेडीयू ने तय किया है कि हम भविष्य में भी एनडीए सरकार में शामिल नहीं होंगे। यह हमारा आखिरी फैसला है।’

मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल

जेडीयू के प्रदेश महासचिव लक्ष्मेश्वर राय ने मंत्री पथ की शपथ ली है। वहीं 2009 से लगातार जेडीयू के प्रवक्ता रहे नीरज कुमार को भी मंत्री बनाया गया है। बीजेपी से जेडीयू में आए संजय झा भी अब मंत्री बन गए हैं। वहीं कांग्रेस से जेडीयू में शामिल हुए अशोक चौधरी को भी मंत्री बनाया गया है।आलमनगर से विधायक नरेंद्र यादव को भी नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। वहीं 6 बार से विधायक श्याम रजक को भी मौका मिला है। इसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज से बीमा भारती को कैबिनेट में शामिल किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय सचिव रामसेवक सिंह भी इस बार मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गए हैं।

‘छोटा भाई, बड़ा भाई’ की सोच के खिलाफ: त्‍यागी

इस मंत्रिपरिषद विस्तार में बीजेपी और एलजेपी से किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। हालांकि जेडीयू के महासचिव और मुख्‍य प्रवक्‍ता के सी त्‍यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी गठबंधन में ‘छोटा भाई, बड़ा भाई’ की सोच के खिलाफ है। उन्‍होंने कहा कि अगर बीजेपी केंद्र सरकार में जेडीयू के सदस्‍यों को शामिल करने पर ‘संतोषजनक ऑफर’ देती है तो उनकी पार्टी इस पर विचार करेगी।

मंत्रिमंडल में कोई भी महिला सदस्य नहीं

लंबे समय बाद नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। लोकसभा चुनाव में राज्य सरकार के तीन मंत्रियों के जीत जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा था। लोकसभा चुनाव में नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सफलता मिली है, जबकि आपदा और लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चन्द्र यादव को मधेपुरा से और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस को हाजीपुर से जीत हासिल हुई है। इससे पहले ही सृजन घोटाले में नाम आने के कारण मंजू वर्मा को समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से नीतीश मंत्रिमंडल में कोई भी महिला सदस्य नहीं है।

Previous articleपाक एजेंसियों ने भारतीय दूतावास के मेहमानों के साथ की बदसलूकी
Next article‘खल्लास’ में दया नायक का रोल नहीं कर रहे हैं सोनू सूद