
एजुकेशन डेस्क। दूसरे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) का आयोजन 7 जुलाई को होगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होगा। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) इसके लिए परीक्षा का आयोजन करेगी। नाटा का आयोजन साल भर में दो बार किया जाता है ताकि बड़ी संख्या में मेधावी छात्र आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर सकें। किसी का अगर पहला टेस्ट किसी वजह से छूट गया है, उसको भी मौका मिल जाएगा। जिन छात्रों का पहले टेस्ट में अच्छा स्कोर नहीं आया था वे भी दोबारा टेस्ट में बैठकर अपने स्कोर को सही कर सकते हैं। ऑफिशल नोटिफिकेशन में कहा गया था कि ऐडमिट कार्ड 24 जून को आ जाएगा लेकिन इसका लिंक अब तक अपलोड नहीं हुआ है।
जानें अपलोड होने के बाद आप एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकेंगे।
1. ऑफिशल वेबसाइट nata.in पर जाएं।
2. registration and result लिंक पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर जून 2019 एग्जाम बक्स के सामने एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
4. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करें। डिटेल्स भरें।
5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें।
टेस्ट पैटर्न नाटा में 2 पार्ट्स होते हैं। पहले पार्ट्स में मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू), गणित और जनरल एप्टीट्यूड के सवाल होते हैं जिसे ऑनलाइन दिया जाना है। दूसरा पार्ट बी होता है जिसमें ड्राइंग होती है। इस यह कागज आधारित परीक्षा होती है।
नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘जो छात्र पहला टेस्ट दिया है और दूसरा भी टेस्ट दे रहे हैं तो उनको दोनों पेपर के लिए अलग-अलग स्कोर जारी किया जाएगा। दूसरे टेस्ट के स्कोर कार्ड में पहले और दूसरे दोनों टेस्ट का स्कोर होगा। दोनों में से सबसे अच्छा मार्क्स भी होगा जो बी।आर्क कोर्स में दाखिले के लिए वैलिड स्कोर होगा।’
पहली टेस्ट का आयोजन अप्रैल में हुआ था। कुल 32,856 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमं से 27,232 उत्तीर्ण हुए थे। कुल पास परसेंटेज 82.9 फीसदी था। परीक्षा देश भर के 191 केंद्रों पर हुई थी। एक सेंटर दुबई में था।