

नई दिल्ली। आपकी कल्पनाओं से परे एक ऐसी टेक्नोलॉजी भारत में दस्तक देने जा रही है जिसके लिए न फाइबर, न सेटेलाइट की जरूरत है बस लाइट बीम्स से इंटरनेट चलाइये, वो भी हाई स्पीड से। इंटरनेट के लिए WiFi कनेक्शन बहुत जल्द पुराना हो जाएग। आने वाले समय में आपको इंटरनेट कनेक्शन के लिए Li-Fi टेक्नोलॉजी आने वाली है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि Li-Fi मौजूदा WiFi इंटरनेट स्पीड से 20 गुना ज्यादा तेज होगी। जानकारी के मुताबिक गूगल ने भारत में Project X के तहत Li-Fi टेक्नोलॉजी का आंध्र प्रदेश में सफल परीक्षण हो चुका है।

टेक दिग्गज गूगल इस नई Li-Fi टेक्नोलॉजी को भारत में लॉन्च करने के लिए एयरटेल और रिलायंस जिओ से बातचीत कर रही है। मन जा रहा है बहुत जल्द एयरटेल और रिलायंस जिओ पूरे देश में इस तकनीक को लागू करने का काम शुरू कर सकती हैं।
Li-Fi (Light Fidelity) एक नई टेक्नोलॉजी है। इसमें इंटरनेट डेटा को फाइबर या सेटेलाइट की बजाए लाइट बीम्स की मदद से ट्रांसफर किया जाता है। लाइट बीम्स एक जगह से दूसरी जगह बिना किसी वायर या कनेक्शन के डेटा ट्रांसफर करते हैं। ये सुदूर इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल करने में कारगर है।
Project X के तहत Li-Fi से इंटरनेट स्पीड 20 गीगाबाइट्स तक बढ़ जाती है। बताते चलें के मौजूदा इंटरनेट स्पीड 1 गीगाबाइट्स तक ही सीमित है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक Li-Fi का एक सेटअप लगाने पर लगभग 20 किमी के रेडियस को कवर किया जा सकता है। इस 20 किमी दायरे में यूजर्स फास्ट इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में इंटरनेट सेवा कितनी फास्ट और बेहतर हो सकती है। अगर गूगल जल्द इस डील को फाइनल कर देता है तो ये भारत के लिए एक अच्छी खबर है। लाई फाई के आने से जहां सेटेलाइट क्रांति आएगी वहीं इस टेक्नोलाॅजी के माध्यम से हर काम आसान और फास्ट हो जाएगा।