स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली। 42 गेंद पर 65 रन ठोकने वाले पंत अब भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
अब टी20 इंटरनैशनल में किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 65* है। पंत यहां अपने करियर का 18वां टी20 मैच खेल रहे थे। इससे पहले यहां पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम था। धोनी ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 56 रन बनाए थे। बता दें एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ जब यह रेकॉर्ड बनाया था, तब उसी मैच में युवा ऋषभ पंत ने अपने टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू किया था।
वेस्ट इंडीज दौरे पर धोनी की गैर मौजूदगी में पंत का सिलेक्शन तीनों फॉर्मेट के लिए हुआ है। अब वह यहां 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज का भी हिस्सा होंगे। गयाना में मंगलवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस दौरान भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों शिखर धवन (3) और केएल राहुल (20)।ओपनर्स 27 रन के कुल योग तक पविलियन लौट गए।
स्विंग में दूसरा भुवनेश्वर है यह गेंदबाज – विराट
यहां से कप्तान विराट कोहली ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी निभाई। विराट जीत से कुछ दूर पहले ही पंत का साथ छोड़ गए, तो बाद में पंत ने मनीष पांडे (2*) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। अपनी इस 42 बॉल की पारी में इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
3 मैचों की सीरीज में यह टीम इंडिया की तीसरी जीत थी और इस तरह उसने वेस्ट इंडीज का सीरीज में 3-0 सफाया कर दिया।