Home Entertainment पर्दे पर पहुँचते ही धड़ाम गिरी “कलंक”

पर्दे पर पहुँचते ही धड़ाम गिरी “कलंक”

1430
0

बॉलीवुड डेस्क। करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ बुधवार को रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले से ही फिल्म की काफी चर्चा थी। एक के बाद एक लॉन्च किए गए गानों में भव्य और खूबसूरत सेट ने सबका ध्यान खींचा।
अपनी स्टारकास्ट के कारण चर्चा में रही ‘कलंक’ जब पर्दे पर पहुंची तो फैन्स का अच्छा रेस्पॉन्स नहीं कमा पाई। देखते ही देखते फिल्म सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होने लगी।

लोगों ने की पैसे खर्च करने से तौबा

दर्शकों ने जब पर्दे पर फिल्म देखी तो निराश हो गए। दमदार ओपनिंग के बाद दूसरे ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई। लोगों ने इसपर पैसे खर्च करने से तौबा कर ली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लुढ़कती चली गई।एक इवेंट में आलिया भट्ट ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस इवेंट में आलिया ने कहा कि वह इसकी समीक्षा नहीं करेंगी। आलिया ने कहा, ‘जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है। अगर दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई तो उसे नहीं चलनी चाहिए। ऐसा ही होता है। हमें इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना है और कोशिश करनी है कि अगली बार हम निराश न करें।’

एक इवेंट में आलिया ने कहा कि वह इसकी समीक्षा नहीं करेंगी। आलिया ने कहा, ‘जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है। अगर दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई तो उसे नहीं चलनी चाहिए। ऐसा ही होता है। हमें इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना है और कोशिश करनी है कि अगली बार हम निराश न करें।’

Previous articleहमने आतंकी फैक्ट्रियों में घुसकर, आतंकियों को मारा: पीएम मोदी
Next articleआतंकियों के मरने पर सोनिया रोई, साध्वी प्रज्ञा को झूठे केस में फसाया: अमित शाह