Home Entertainment पर्ल वी पुरी और श्रद्धा आर्या “नच बलिए 9” में बिखेरेंगे जलवा

पर्ल वी पुरी और श्रद्धा आर्या “नच बलिए 9” में बिखेरेंगे जलवा

1365
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। टेलीविज़न का मशहूर डांस रियलिटी शो “नच बलिए ” का सीजन 9 जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने वाला है। कुछ दिनों पहले ही खबर आई है की शो के इस सीजन को सलमान खान प्रड्यूस करने वाले हैं। इसके साथ ही दर्शको को नया ट्विस्‍ट देखने को मिलेगा, इस शो की खासियत है की इस शो में सिर्फ कपल्स को ही पार्टिसिपेशन करने का मौका मिलता है, पर इस बार एक्‍स-कपल्‍स भी नजर आएंगे।

श्रद्धा आर्या और उनके एक्स बॉयफ्रेंड से भी मेकर्स ने की बात

खबर है कि उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा और मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह के बाद मेकर्स ने दो और एक्स कपल्स को शो के लिए अप्रोच किया है। जानकारी के अनुसार, नागिन 3 फेम ऐक्टर पर्ल वी पुरी को उनकी एक्स पार्टनर हिबा नवाब के साथ शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है। पर्ल अपने शो ‘मेरी सासु मां’ के दौरान हिना को डेट कर रहे थे। पर्ल-हिना के अलावा एक और एक्स कपल एली गोनी- नताशा स्तानकोविच ने भी शो का हिस्सा बनने की पुष्टि की है। वहीं श्रद्धा आर्या और उनके एक्स बॉयफ्रेंड से भी मेकर्स ने बात की है।
शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘पर्ल और हिबा दोनों इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं। इन दिनों ‘बेपनाह प्यार’ की शूटिंग में व्यस्त पर्ल शो से जुड़ने के लिए अपने प्रड्यूशर्स के परमिशन का इंतजार कर रहे हैं। जबकि हिबा ने भी शो के लिए अपने डेट्स मैनेज कर रही है। वहीं श्रद्धा ने अभी तक शो के लिए हां नहीं कहा है।

Previous articleआबे ने ईरान से US कैदियों को रिहा करने के लिए कहा
Next articleक्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में ब्रेंटन टैरेंट ने खुद को माना बेक़सूर