

- केन्द्रीय मंत्री बोले, आपराधिक षड्यंत्र में ममता और उनके भतीजे भी शामिल
- प्रेसवार्ता में कहा- मंत्री के करीबी के घर से 21 करोड़ मिलना मामूली बात नहीं
आगरा। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रविवार को आगरा पहुंचे। इस दौरान एक प्रेसवार्ता में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में घोटाले की सरकार है। इस आपराधिक षड्यंत्र में ममता बनर्जी और उनके भतीजे भी शामिल हैं।
शिक्षक घोटाले का है यह पैसा
मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपए मिलने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये भ्रष्टाचार का मामला है। इतनी बड़ी रकम मिलना कोई मामूली बात नहीं है। ये शिक्षक घोटाले का पैसा है। इसके बाद भी टीएमसी के नेता केंद्र सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में होती है भेदभाव की राजनीति
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भेदभाव की राजनीति होती है। ममता सरकार ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया है। सिलेंडर वितरण में लोगों के साथ भेदभाव किया जाता हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए भी नौकरी में इंटरव्यू खत्म किए गए। पिछली सरकारों में इंटरव्यू नौकरी देने के लिए नहीं बल्कि निकालने के लिए होते थे।