Home National पहले दूध में नींद की गोलियां दी, फिर मौत की नींद सुला...

पहले दूध में नींद की गोलियां दी, फिर मौत की नींद सुला दिया

1390
0

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली क्षेत्र में शनिवार को एक मर्डर केस की वारदात हुई, जिसमें एक नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि ट्यूटर उपेंद्र शुक्ला ने अपने 3 बच्चों और पत्नी कि हत्या कि योजना 3 दिन पहले ही बना ली थी। योजना के मुताबिक वह पहले मार्किट से एक धारदार बड़ा सा चाक़ू, लकड़ी काटने वाली आरी और नींद कि गोलियों के दो पत्ते खरीदकर लेकर आया था। शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे उपेंद्र ने अपनी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर में परचून की दुकान से दो लीटर दूध खरीदा। फिर रात में दूध में नींद की गोलियां मिलाकर परिवार के चारों सदस्यों को पिला दी। 42 दिन के बच्चे को भी वही दूध दिया था। शुक्रवार-शनिवार रात 2:15 बजे उसने सभी को उस वक्त मार दिया, जब वे गहरी नींद में थे।

हत्या करने से पहले लिखे थे हिंदी और अंग्रेजी में दो नोट

हत्या के वक्त का जिक्र उपेंद्र शुक्ला ने अपने बयान में भी किया है। हिंदी और अंग्रेजी में दो नोट लिखे हुए मिले हैं। माना जा रहा है कि दोनों नोट हत्या के बाद लिखे गए। हिंदी वाले पेज पर काफी खून गिर गया था। सुबह जब उपेंद्र की सास ने कमरा खोलने के लिए आवाज दी तो उन्होंने कमरे से खून बाहर आते हुए देखा। वह घबरा गई थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा था कि सभी की गर्दन काटकर हत्या की गई है। माना जा रहा है कि पहले चाकू से गला रेता गया फिर आरी से बारी-बारी से सभी की गर्दन काटी गई। गर्दन धड़ से थोड़ी बहुत ही जुड़ी हुई थी।

एक दिन पहले मज़ाक में रखा था चाक़ू

बताया जा रहा है कि आरोपी का 42 दिन का सबसे छोटा बेटा पेट के बल सोया था। उसकी गर्दन भी उसने उसी पोजिशन में काट दी। उसका जन्म 12 मई को हुआ था। आरोपी ने जेएनयू से पढ़ाई की है। एक दिन पहले उपेंद्र शुक्ला ने अपनी पत्नी की गर्दन पर सोते हुए चाकू रख दिया था। उसी वक्त वह जाग गई थीं, तब आरोपी ने हंसते हुए कहा था कि वह तो मजाक कर रहा है।

पति-पत्नी के बीच कई बार हुए है झगड़े

पति-पत्नी के बीच कई बार छोटी-मोटी बातों पर झगड़े हुए थे। दो-तीन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। रिंकू की प्रेग्नेंसी के दौरान ही उपेंद्र की सास उनके पास रहने आई थीं। बताया जाता है कि सास से भी थोड़ी बहुत झड़प हुई थी। घर सील कर दिया गया है। कमरे में दूध के खाली गिलास मिले हैं। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला है कि घर में किसी बाहरी शख्स की एंट्री नहीं हुई। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी ने खुद भी नींद की गोलियां या कुछ और खाया था।

Previous articleदीपिका पादुकोण से एयरपोर्ट पर आईडी मांगने की क्या वजह, जानिए
Next articleनवाज शरीफ को नहीं मिल रही है पर्याप्त मेडिकल सुविधा, जान को खतरा