Home National पहले माँ बूडन का दर्शन फिर योगी संग शक्ति प्रदर्शन, उसके बाद...

पहले माँ बूडन का दर्शन फिर योगी संग शक्ति प्रदर्शन, उसके बाद स्मृति करेंगी अमेठी से नामांकन

1483
0
AMETHI, OCT 10 (UNI):--BJP National President Amit Shah, Union Minister for Textile and Information and Broadcasting Smriti Irani, UP Chief Minister Yogi Adityanath and state president Mahendra Pandey in function in Amethi on Tuesday. UNI PHOTO-111U UNI PHOTO

अमेठी। लोस चुनाव के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी में नामांकन करेंगी। इससे पहले वे गौरीगंज में पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रोडशो में अपनी ताकत दिखाएंगी। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे। स्मृति का मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है। अमेठी में बसपा-सपा गठबंधन ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।

रोड शो से पहले स्मृति करेंगी पूजा-अर्चना
जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि स्मृति ईरानी सुबह पार्टी कार्यालय के पास बूढ़न माता मंदिर में पूजा कर रोडशो की शुरूआत करेंगी। करीब दो किमी का रोडशो कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगा। यहां नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी लोगों को संबोधित करेंगी।

इससे पहले चुनाव में राहुल को दी थी कड़ी टक्कर
अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने स्मृति को अमेठी से उम्मीदवार बनाया था। 2009 के लोकसभा चुनाव में राहुल साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से जीते थे, लेकिन 2014 में उनका सामना स्मृति से था। स्मृति से उन्हें कड़ी टक्कर मिली और जीत का अंतर घटकर एक लाख सात हजार वोट पर आ गया था। राहुल गांधी को 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। स्मृति भी 3 लाख से ज्यादा वोट प्राप्त करने में कामयाब रही थीं।

पिछलेचुनाव में राहुल को दी थी कड़ी टक्कर

Previous articleपोलार्ड ने राहुल के सतक पर फेरा पानी मुंबई इंडियंस ने दर्ज की जीत
Next articleआईसीएल पर बैन लगाना गलत फैसला था सहवाग