Home International पाकिस्तान ने क्यों लगाया भारत पर आरोप

पाकिस्तान ने क्यों लगाया भारत पर आरोप

212
0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारा शुरू करने के समझौते को अंतिम रूप देने के लिए भारत पर प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में देर करने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया। प्रस्तावित करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के नरोवाल में गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘पाकिस्तान चाहता है कि तयशुदा समय में करतारपुर गलियारा शुरू हो जाए। हालांकि, बैठकों में देरी हो रही है क्योंकि भारत सरकार ऐसे हालात में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के आयोजन की इच्छुक नहीं है।’

बैठक में हुई ये बातें

16 अप्रैल को भारत और पाकिस्तान ने प्रस्तावित गलियारे के तकनीकी पहलुओं पर बैठक का आयोजन किया था। करीब 4 घंटे चली बैठक में दोनों देशों के विशेषज्ञों और तकनीशियनों ने पुल के पूरा होने के समय, सड़कों की रूपरेखा एवं प्रस्तावित चौराहों के इंजिनियरिंग पहलुओं पर चर्चा की थी। प्रस्तावित गलियारे पर बैठक ‘जीरो पॉइंट’ पर बने अस्थायी तंबू में हुई थी। बैठक के बाद फैसल ने कहा था कि करतारपुर गलियारे पर पाकिस्तान की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है।

Previous articleट्रिपल रियर कैमेरे के साथ लांच होगा, वनप्लस 7 प्रो
Next articleपीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, एनडीए संग दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन