Home Entertainment पारिवारिक पृष्ठभूमि को प्रजेंट करते हैं टीवी शो-मोनालिसा

पारिवारिक पृष्ठभूमि को प्रजेंट करते हैं टीवी शो-मोनालिसा

225
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। भारतीय दर्शकों की पसंद की अगर बात करें तो टीवी घरेलू पृष्ठभूमि को इंगित करते हैं। भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने बताया है कि आखिर क्यों टेलीविजन शो एक मेलोड्रामैटिक मोड़ लेते हैं और फिर वे घर या परिवारिक ड्रामा के आसपास घूमते हैं। वर्तमान में नए शो ‘नमक इश्क का’ में नजर आ रहीं मोनालिसा ने बताया, “यह घर-परिवार के लिए बनाया गया है। हम घर पर बैठकर टेलीविजन देखते हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर महिलाएं टीवी देखती हैं। 2 साल के अपने सफर में मैंने यही देखा है।”

मोनालिसा के अनुसार, छोटे पर्दे पर दर्शक नाटक और अलौकिक शक्तियों वाली शैलियों के शो को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, “उन्हें इस तरह के शो देखना पसंद आता है जो अलौकिक शक्तियों पर हों, पारिवारिक ड्रामा हों या इमोशनल हों। लोग इन चीजों को पसंद करते हैं इसलिए निर्माता भी वैसे ही शो बनाते हैं।”

‘नमक इश्क का’ चमचम नामक एक डांसर की कहानी पर बना है जो शादी करना चाहती है लेकिन समाज उसे बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। इस प्रकार की तमाम घटनाये समाज में देखने को मिल जाएंगी। टीवी में जो कुछ भी दिखाया जाता है वो कहीं न कहीं किसी न किसी घटना पर आधारित होता है। इसलिए दर्शक इसे पसंद करते हैं।

Previous articleकेंद्र सरकार ने देशभर से टोल प्लाजा ख़त्म करने की बनाई रणनीति, जानिए पूरी योजना
Next articleआखिर, किसानों को क्यों परहेज है जामिया से?