Home Entertainment ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव तक रोक जारी...

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव तक रोक जारी रखी

664
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी उनकी बायॉपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव तक रोक लगाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा जारी है। कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि फिल्म को रिलीज होने की इजाजत दी जाए।

रिपोर्ट का कहना फिल्म से बीजेपी को भरपूर लाभ होगा

चुनाव आयोग ने इस बात को फिर से दोहराया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का उसका निर्णय सही और वैध है। कोर्ट का मानना है कि अगर चुनाव के दौरान इस फिल्म को रिलीज किया गया तो बीजेपी को राजनीतिक दल को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके मद्देनजर आयोग का यह फैसला सही है कि 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद ह फिल्म को रिलीज किया जाए।

कोर्ट ने बदली रिलीज़ डेट

बता दें कि यह फिल्म पहले 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी। इसके बाद इसकी रिलीज डेट 11 अप्रैल कर दी गई थी। रिलीज के ऐन पहले फिल्म की रिलीज फिर लटक गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को यह निर्देश दिया था कि वह फिल्म देखकर इस फिल्म के रिलीज पर फैसला ले।

Previous articleमैं तो कल ही बनारस जीत गया, अब जीतना है हर पोलिंग बूथ: पीएम मोदी
Next articleनिवेश कर भूले 70 हजार करोड़ रूपए, कोई दावेदार नहीं