

- पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ने प्रदेश भर में पर्यटन को बढ़ावा देने की कही बात
- अभा वैश्य एकता परिषद् ने किया 21 किग्रा. की माला पहनाकर मंत्री का किया अभिनन्दन
आगरा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पर आयोजित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद और ट्रडर्स एण्ड इंड्रस्टीज वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह का अभिनन्दन भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह, परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता, संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग, डॉ. बीडी अग्रवाल और एडवोकेट बसंत गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया। पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह का 21 किग्रा की फूलों की माला से अभिनन्दन किया।
वैश्य उम्मीदवारों को अधिक संख्या में दें टिकट
पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ने सभी पदाधिकारियों का मंच से धन्यवाद देते हुए प्रदेश भर में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि आगामी निकाय चुनावों में भाजपा से प्रमुखता से मांग करती है कि अधिक से अधिक वैश्य उम्मीदवारों को टिकट दिया जाये। लघु उद्योग और मझोले व्यापार करने वाले व्यापारियों को सर्वे, छापे जैसी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से मुक्त किया जाये। नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने पर्यटन मंत्री से मांग करते हुए कहा कि व्यापारी को 65 वर्ष की आयु में व्यापारी वृद्धावस्था पेंशन दी जाये।
प्रदेश सरकार के मंत्री ने इन्हें दिलाई शपथ
ठाकुर जयवीर सिंह ने मुरारी प्रसाद अग्रवाल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अनुराग अग्रवाल को राष्ट्रीय महासचिव, ई. सतीश गुप्ता को राष्ट्रीय प्रवक्ता और अर्चना अग्रवाल को राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष (महिला) पद की शपथ ग्रहण करायी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंघल, हेमलता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, बबिता गोयल, शकुन बंसल, नरेश सिंघल, वीरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।