
स्पेशल रिपोर्ट। आज हम बात करेंगे एक ऐसे सवाल की जिसका जबाब जानने की जिज्ञासा हर कोई अपने जहन में रखता है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और भारत की एक सो तीस करोड़ आवादी के मुखिया यानी प्रधानमंत्री के एक दिन के खाने का कुल खर्चा कितना है ? आज हम आपको इसी सवाल का जबाब देंगे कि अपने शानदार ड्रेसिंग सेन्स के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भारत के 14वें प्रधानमन्त्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी। आपको बता दें कि पीएम मोदी स्वतंत्र भारत में जन्मे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रहे हैं।
अब हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खाने पर आने वाले खर्चे के वारे में बताएँगे कि उनके खाने पर प्रतिदिन कुल कितना खर्चा आता है।
आमतौर पर लोगों के मन में यह सवाल आता होगा? प्रधानमंत्री देश की इतनी बड़ी सख्सियत हैं तो इनके 1 दिन के खाने का खर्च क्या होगा ? तो चलिए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के 1 दिन के खाने का खर्च क्या है ?
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7 बजे तैयार होकर नाश्ते में कुछ हल्का खाना पसंद करते हैं जैसे थेपला, ढोकला या फिर पोहा जिसकी कीमत 50 से 60 रूपये होती है। दोपहर की बात करें तो पीएम को हल्का खाना जैसे पोहा ख़ास पसंद है, जिसकी कीमत महज 50 रूपये के करीब होती है। चाहे वे रात में कितनी ही देर से क्यों न सोएं, सुबह 5 बजे जरूर उठ जाते हैं। एक घंटे योगासन करके खुद को फ्रेश रखते हैं। और एक बात आपको बता दूँ कि वे शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं। गुजराती भाकरी और दाल खिचड़ी उनकी फेवरेट डिसेस में शामिल है वे हमेशा हल्का-फुल्का खाना पसंद करते हैं जैसे पोहा, इडली या डोसा।
आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि के पूरे 9 दिनों का व्रत भी रखते हैं और दिन में केवल 1 फल खाते हैं। अब बात करते हैं रात के खाने की तो पीएम हल्के व्यंजन का सेवन करते हैं जैसे रोटी, दाल, दही जिसकी कीमत लगभग 100 से 200 रूपये तक होती है। इस तरह से अगर तीनो वक्त के खाने की कीमत जोड़ी जाए तो यह लगभग 400 के करीब बैठती है। मतलब इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री के 1 दिन के खाने का खर्च सिर्फ 400 से 500 ₹। निश्चित रूप से यह हैरत की बात है।