प्रवर्तन निदेशालय ने नेहल के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

    205
    0

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेहल के खिलाफ नोटिस जारी करने की अपील की थी। यह जानकारी शुक्रवार को सामने आई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंटरपोल से अपील की थी। नेहल पर आरोप हैं कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग और सबूत मिटाने में नीरव की मदद की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहल के फिलहाल अमेरिका में होने की आशंका है। उसके पास बेल्जियम की नागरिकता है। नीरव की बहन पूर्वी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी पहले ही जारी हो चुका है।

    रेड कॉर्नर नोटिस क्या है?
    इंटरनेशनल क्राइम पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (इंटरपोल) अपने सदस्य देशों की अपील पर किसी भगोड़े अपराधी के खिलाफ यह नोटिस जारी करता है। इसके जरिए वो अपने 194 सदस्य देशों को जानकारी देता है कि आरोपी देखा जाए तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए जिससे प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू हो सके। ईडी के मुताबिक पीएनबी घोटाले के खुलासे के बाद नेहल ने दुबई और हॉन्गकॉन्ग में स्थित नीरव की कंपनियों के डमी निदेशकों के मोबाइल फोन नष्ट किए थे। उन्हें दूसरे देश पहुंचाने की व्यवस्था की थी। नीरव अभी लंदन की जेल में है। भारतीय एजेंसियों की अपील पर मार्च में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। जमानत अर्जी 4 बार खारिज हो चुकी।

    Previous articleदिल्ली में गाड़ियों को लेकर ऑड-ईवन पॉलिसी लागू किए जाने का ऐलान
    Next articleगणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 11 शव बरामद