
आगरा। कहते हैं रक्तदान महादान होता है। क्योंकि आपका दान किया हुआ रक्त न केवल किसी की जान बचा सकता है बल्कि एक परिवार की खुशियां भी लौटा सकता है। इसी सोच के साथ प्रारम्भ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साल का तीसरा रक्तदान शिविर संत बुद्धा राम इन्टर कॉलेज खेरिया मोड़ आगरा पर हिन्दू स्वराज सेना के सहयोग से लगाया गया।

इसके साथ लोकहितम ब्लड बैंक मोबाइल वेन के सहयोग से ही रक्तदान जागरूकता एवं निःशुल्क रक्त्समूह जाँच शिविर भी आयोजित किया गया।

शिविर के मुख्य अथिति खेरागढ़ के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, समाजसेवी और भाजपा बरिष्ठ नेता डॉ पी एस चौहान, और ब्रज क्षेत्र महामंत्री हेमंत शर्मा जी ने इस शिविर का उद्धघाटन किया आयोजकों में हिन्दू स्वराज सेना के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान रहे ।

प्रारंभ वेलफेयर सोसाइटी की रक्तदाता यूनिट से इला गौतम ,रजत गौतम ,मोहित जैन एवं अंकुर शंकर गौतम उपस्थित रहे जिन्होंने लोकहितम बल्ड बैंक की टीम से सुरेश मित्तल,भूपेंद्र सिंह,बबलू के अलावा मनोज वर्मा ,रोहित, कुलदीप शर्मा के साथ मिलकर पूरे शिविर को सफल बनाया।