Home Regional प्रेम संबंध के चलते युवक-युवती ने की रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या

प्रेम संबंध के चलते युवक-युवती ने की रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या

1035
0

कौशांबी।उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले में शुजातपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार को युवक-युवती के शव मिले। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने आत्महत्या की। चर्चा है कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। मृतकों की शिनाख्त मंझनपुर कस्बे के कोर्रो गांव निवासी परमेश और आरती के तौर पर हुई है।

दोनों के अलग धर्म होने के कारण परिजन शादी के लिए तैयाार नहीं थे। परिजनों ने दोनों की अलग-अलग जगह शादी तय कर दी। संयोग देखिए कि ठीक 18 दिन बाद दोनों की शादी होनी थी।

जीआरपी ने बताया कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध होने की जानकारी पता चली है। आशंका है कि अलग जगह शादी होने से दोनों खुश नहीं थे। इसलिए, दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleनरेंद्र मोदी पर प्रचार के लिए करोड़ों रूपये का खर्च कहाँ से आया -राहुल गांधी
Next articleजानिए,निवेश से जुड़े जोखिम और उनसे निपटने के तरीके