Home Entertainment फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद में जल्द नजर आएंगे अभिनेता पुलकित सम्राट

फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद में जल्द नजर आएंगे अभिनेता पुलकित सम्राट

337
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म तैश में अपने अभिनय का जल्बा बिखेर चुके अभिनेता पुलकित सम्राट ने हाल ही में फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद साइन की है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पुलकित ने मेटा4फ़िल्म्स और इनसाइट इंडिया प्रोडक्शन हाउस के साथ दो फिल्म साइन किए हैं। जिसमें ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ इन्ही फिल्मों में से एक है। कयास ये भी लगाया जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आने वाली हैं। अभिनेता पुलकित सम्राट पहले से ही अपने इस किरदार के लिए तैयारी कर रहे हैं। पुलकित ने अपनी टीम के साथ अपने आने वाले प्रोजेक्ट की तैयारी के दौरान रीडिंग सेशन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर को उन्होंने “नई शुरुआत #SuswagatamKhushamadeed तैयारी शुरू !!” कैप्शन दिया.

आपको बतादें कि धीरज कुमार के निर्देशन में बन रही ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ फिल्म मनीष किशोर द्वारा लिखी गई है। मन जा जा रहा है कि ये फिल्म सामाजिक सद्भाव पर आधारित है। फिल्म के माध्यम से बताया गया है कि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत और मजबूत बंधन है जिसके द्वारा दुनिया को एक बेहतर सन्देश दिया जा सकता है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और आगरा में बड़े स्टार पर करने की योजना है। जिसको येलो एंट प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है। फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ में पुलकित सम्राट मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है। फिल्म में कास्टिंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलकित सम्राट एक और फिल्म हाथी मेरे साथी मकर संक्रांति पर रिलीज़ होनी है। इसके अलावा पुलकित फुकरे 3 और बुलबुल मैरिज हॉल में भी दिखाई देंगे।

Previous articleफिल्म इट्स माय लाइफ पर अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा खोले बड़े राज
Next articleटीम इंडिया की करारी हार पर जुर्माने की मार, जानिए क्या है मामला