Home International फ्रांस में विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो संपत्ति पर प्रवर्तन निदेशालय...

फ्रांस में विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो संपत्ति पर प्रवर्तन निदेशालय ने जमाया कब्ज़ा

152
0

नई दिल्ली। भगोड़े विजय माल्या की एक और सम्पति अब भारत के कब्जे में आ चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या पर शिकंजा और कसते हुए फ्रांस में उसकी 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की है। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, ‘ईडी के आग्रह पर विजय माल्‍या की 32 अवेन्‍यू फोच, फ्रांस की संपत्ति को फ्रेंच अथॉरिटी ने जब्‍त किया है। फ्रांस में जब्‍त की गई प्रापर्टी की कीमत 1.6 मिलियन यूरो (करीब 14 करोड़ रुपये) आंकी गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई।’

गौरतलब है कि नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में आरोपी माल्या फिलहाल ब्रिटेन में है। भारत ने कुछ माह पहले यूनाइटेड किंगडम सरकार से आग्रह किया था कि भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या द्वारा रिक्वेस्ट करने पर उसे शरण ना दी जाए। भारत सरकार ने कहा है कि वह विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्प को लेकर ब्रिटिश सरकार के संपर्क में है। 64 वर्षीय माल्या भारत में अपनी दोषपूर्ण कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पतन के बाद धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित है। विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए हम ब्रिटेन के अधिकारियों के संपर्क में हैं। माना जा रहा है विजय माल्या को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। फ़िलहाल उसके लिए उसकी सम्पति को जब्त करने की खबर ही काफी है।

Previous articleकिसानों ने 8 दिसंबर को किया भारत बंद का ऐलान
Next articleभाग्य लक्ष्मी की पूजा और भाग्यनगर की गूँज में पहली बार भगवामय हुआ हैदराबाद