
नई दिल्ली। बजाज ऑटो भारतीय बाजार में जल्द नई बाइक बजाज पल्सर 125 लॉन्च करने वाली है। नई बाइक कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। बजाज पल्सर 125 का लुक
बाइक बजाज 150 नियॉन की तरह है। दोनों बाइक्स में मुख्य अंतर इनके इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम में है। लॉन्चिंग से पहले इस छोटी पल्सर की कीमत और तस्वीरें लीक हो गई हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पल्सर 125 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 65,000 रुपये है।
बजाज पल्सर में डिस्कवर 125 बाइक में दिया गया 124.5cc, DTSi 4-स्ट्रोक इंजन होगा। डिस्कवर में यह इंजन 13.5 Bhp का पावर और 11.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यही आउटपुट पल्सर 125 में भी मिलेगा। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। 125cc से कम क्षमता वाला इंजन होने के चलते इसमें सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। वहीं, पल्सर 150 नियॉन में एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है, क्योंकि उसका इंजन 125cc से ज्यादा क्षमता का है।
स्टाइलिंग की बात करें, तो पल्सर 125 की डिजाइन पल्सर 150 से ली गई है। नई बाइक का हेडलैम्प काउल, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल टैंक और लंबी सीट पल्सर 150 जैसे हैं। यहां तक कि इसके अलॉय वील्ज और टायर भी पल्सर 150 की तरह है।
बजाज अपनी यह नई बाइक 125cc सेगमेंट में ला रहा है, जो जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाला सेगमेंट है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पल्सर 125 की बुकिंग कंपनी की डीलरशिप पर शुरू है। मार्केट में यह नई बाइक हीरो ग्लैमर और होंडा सीबी शाइन एसपी जैसी मोटरसाइकल्स को टक्कर देगी। इसके अलावा बजाज की दूसरी बाइक डिस्कवर 125 को भी इससे टक्कर मिलेगी।