Home State बदमाशों की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की हत्या

बदमाशों की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की हत्या

394
0

नोएडा। नोएडा में सेक्टर 90 के पास बुधवार दोपहर को एक युवक से सोने की चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा। इस घटना में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। बाइक सवार दो बदमाशों को लोगों ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछा कर घेर लिया। बदमाशों ने डराने के लिए रास्ते में कई राउंड फायरिंग की। लोगों ने घेरकर एक बदमाश को मार गिराया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।

एसएसपी का कहना

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि दोपहर को सेक्टर 90 के पास तनप्रीत नामक युवक अपने चार दोस्तों के साथ यू-ट्यूब पर अपलोड करने के लिए विडियो बना रहा था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर वहां पर दो बदमाश आए। बदमाशों ने तनप्रीत के गले से सोने की चैन झपट ली। जब पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी।

गोली की आवाज सुनकर पास के याकूबपुर गांव के लोग दौड़े। ग्रामीणों को आता देख बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने उनके ऊपर लाठी डंडों एवं सरिया से हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि एक बदमाश के सिर में सरिया लगी, जिसकी वजह से वह मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई। उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया।

मृतकों की हुई पहचान

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सुनपुरा निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक से लूटी हुई सोने की चेन बरामद कर ली है। मारे गए बदमाश के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं।

Previous articleइंडियाबुल्स रिएल एस्टेट लंदन की प्रॉपर्टी को 20 करोड पाउंड (1,800 करोड़ रुपए) में अपने प्रमोटर्स को बेचेगी
Next articleबीजापुर का आकर्षण बनीं, आदिल शाही वंश की इमारतें