Home International बिजली गुल होने के कारण 6 घंटे फंसी रही फ्रांस की हाई...

बिजली गुल होने के कारण 6 घंटे फंसी रही फ्रांस की हाई स्पीड ट्रेन

164
0

इंटरनेशनल डेस्क। बिजली गुल हो जाने के कारण मंगलवार को पेरिस की हाई स्पीड ट्रेन में सवार यात्री करीब 6 घंटे तक सुरंग के भीतर फंसे रहे। इस दौरान गर्मी और रोशनी की कमी के साथ-साथ उन्हें शौचालय की कमी से भी जूझना पड़ा। फ्रेंच रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ ने बताया कि बार्सिलोना जा रही ट्रेन पैरिस के बाहर सुरंग में फंस गई।

बिजली हालांकि 10-15 मिनट के लिए ही गई थी, लेकिन ट्रेन जहां रूकी थी, उस वजह से वह देर तक स्टार्ट नहीं हुई। सुरंग के भीतर फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक नई ट्रेन भेजी गई, लेकिन इससे कोई लाभ नहीं हुआ। यात्रियों को एसएनसीएफ कर्मचारियों, पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मियों ने मिलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

6 घंटे फंसे रहने के बाद यात्रियों को सुरंग में ही एक दूसरी ट्रेन में शिफ्ट किया गया। ट्रेन में ज्यादा संख्या में पर्यटक सवार थे। पर्यटकों ने कहा कि 6 घंटे तक बिना शौचालय के ट्रेन में फंसे रहने का अनुभव भयावह था।

Previous articleवित्त वर्ष(2019-20) में वर्ल्ड बैंक ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.5% बरकरार रखा
Next articleकोहली ने कहा – भारतीय टीम वर्ल्ड कप में आगे आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार