Home International बिल गेट्स और वॉरेन बफे ने रेस्टोरेंट में काम की ट्रेनिंग ली;...

बिल गेट्स और वॉरेन बफे ने रेस्टोरेंट में काम की ट्रेनिंग ली; वेटर बने, कैश काउंटर भी संभाला

353
0

ओमाहा (यूएस). दुनिया के दो बड़े अमीर किसी रेस्टोरेंट में काम करें इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है लेकिन, अमेरिका में ऐसा ही हुआ।गेट्स ने मंगलवार को इसका वीडियो शेयर किया। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (63) और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफे (88) ने आइसक्रीम और फास्ट फूड रेस्टोरेंट डेरी क्वीन में कर्मचारियों की तरह काम किया। पिछले महीने का है वीडियो, गेट्स ने अब शेयर किया। गेट्स और बफे ने कर्मचारियों की तरह एप्रन और नेमटैग पहनकर मिल्कशेक बनाया, आइसक्रीम सर्व की और कैश काउंटर भी संभाला। सर्विस देते वक्त वे ग्राहकों से मजाक करते हुए भी नजर आए। गेट्स ने कहा है कि उन्होंने बफे के मुकाबले मिल्कशेक बनाना जल्दी सीख लिया।पिछले महीने ओमाहा में बर्कशायर के शेयरधारकों की सालाना मीटिंग से वक्त निकालकर बफे और गेट्स ने कुछ अलग करना चाहा। दोनों ने डेरी क्वीन रेस्टोरेंट पहुंचकर लंच किया और वहां काम की ट्रेनिंग भी ली। बफे डेरी क्वीन रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं। उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे ने 1998 में इसे खरीदा था।
बिल गेट्स दुनिया के दूसरे बड़े अमीर हैं। उनकी नेटवर्थ 102 अरब डॉलर है। बफे का चौथा नंबर है। उनकी नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है। दोनों दुनिया के बड़े दानदाताओं में भी शामिल हैं। बफे, बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स ने 2010 में गिविंग प्लेज मुहिम शुरू की थी। इसके जरिए दुनिया के अमीरों को परोपकार के कामों में दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

Previous articleअमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने न्यूयॉर्क में 554 करोड़ रुपए मे 12 बेडरूम का नया घर खरीदा है
Next articleनए नौसेना प्रमुख ने वरिष्ठ अधिकारियों के स्वागत पर होने वाली फिजूलखर्ची पर लगाई रोक