Home National बीजेपी हेडक्वॉर्टर में बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप

बीजेपी हेडक्वॉर्टर में बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप

447
0
Actor Navdeep, Co Founder C Space Along With Rakesh Rudravanka - CEO - C Space

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली स्थित हेडक्वॉर्टर में शनिवार सुबह अज्ञात शख्स ने बम होने की फर्जी जानकारी दी। अज्ञात शख्स ने हेडक्वॉर्टर में फोन करके ऐसा दावा किया था कि वहां पर बम है, बाद में दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी पाया। अब दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीसीपी सेंट्रल, दिल्ली पुलिस ने बताया कि अफवाह वाला कॉल कर्नाटक के मैसूर से आया था।

सुरक्षित बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम
बता दें कि बीजेपी के नए हेडक्वॉर्टर को सुरक्षित बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मई में खबर आई थी कि 88 CCTV को सिर्फ बीजेपी हेडक्वॉर्टर के रूट पर नजर रखने को लगाए गए थे। दिल्ली पुलिस ने ऐसी अतिसंवेदनशील 18 जगहों की पहचान की थी, जहां पर 88 सीसीटीवी कैमरों से पैनी निगरानी की जाती है। इनमें 78 कैमरे फिक्स्ड होंगे जबकि 10 सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री या 180 डिग्री घूमने वाले बताए गए थे।

Previous articleइतिहास में दर्ज 22 जून की ख़ास घटनाएं, जानें
Next articleशाम की सुंदरता को दिखाती ये जगहें