Home National बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखा खत, विश्वकप से पाकिस्तान को बाहर करने...

बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखा खत, विश्वकप से पाकिस्तान को बाहर करने की मांग

355
0

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने विश्वकप से पाकिस्तान को बाहर की मांग करते हुए आईसीसी को एक पत्र लिखा है. पत्र में यह कहा गया है कि अगर आईसीसी पाकिस्तान को विश्वकप से बाहर का रास्ता नहीं दिखाता है, तो भारत इस स्पर्धा में भाग नहीं लेने पर विचार कर सकता है.
बीसीसीआई की प्रशासकीय समिति की सहमति पर यह पत्र आईसीसी को भेजा गया है. गौरतलब है कि कल भी सूत्रों के हवाले से यह खबर आयी थी कि बीसीसीआई विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने का मन बना चुका है. अब यह खबर आ रही है कि बीसीसीआई विश्कप से पाकिस्तान को बाहर करवाने के लिए आईसीसी पर दबाव बना रहा है.

विश्वकप के शिड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में मैच खेला जाना है, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह मैच नहीं हो पायेगा. हालांकि भारत के मैच नहीं खेलने से पाकिस्तान को अंक मिल जायेगा, लेकिन अब जबकि भारत ने विश्वकप से भारत को बाहर करने की मांग कर दी है तो देखना है कि आईसीसी का इसपर क्या रुख होता है.

Previous articleअगर आप संतान सुख चाहते हैं तो करें यह व्रत, जानें तिथि और समय
Next articleसुप्रीमकोर्ट ने कहा जल्द करेंगे राफेल डील की समीक्षा पर सुनवाई