Home National बेटे के साथ महिला ने कुएं में कूद कर दी जान

बेटे के साथ महिला ने कुएं में कूद कर दी जान

374
0

रेनवाल। जयपुर के रेनवाल में एक महिला ने अपने दो साल के बेटे गूगल के साथ कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। महिला दो दिन पहले घर से अपने दो साल के बेटे को लेकर निकली थी। दोनों के शव गुरुवार को कुएं से मिले। आत्महत्या के कारणों का अभी नहीं लगा पता, मृतका का पति पूना में रहता है।

ग्रामीणों की सहायता से निकलवाए शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनवाल से करीब 40 किमी दूर फुलेरा थाने के तहत माजीपुरा गांव की रहने वाली 27 वर्षीय रुक्मा जाट अपने दो साल के बेटे गूगल के साथ मंगलवार रात को कहीं चली गई। रात को वह घर नहीं लौटी तो घरवालों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बुधवार को दिनभर उसकी तलाश की गई। गुरुवार को बासड़ी गांव में एक कुएं में ग्रामीण ने महिला बच्चे का शव देखा। इस पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को कुएं से निकाला। बच्चे के शव को एक छोटी चौकी पर रखकर रस्सी के सहारे खींचा। महिला के शव को रस्सी से बांधकर ऊपर खींच लिया गया। जांच-पड़ताल व गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर मृतकों की पहचान हुई। शवों को रेनवाल सीएचसी में रखवाया गया। डीएसपी राजेंद्र सिंह रावत भी सीएचसी पहुंचे।

आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता

पूछताछ में सामने आया कि रुक्मा का पति सुभाष महाराष्ट्र के पूना में रहता है। वह वहां टाइल्स का काम करता है। रुक्मा व सुभाष की नौ साल पहले शादी हुई थी। दोनों एक लड़की व लड़के के माता-पिता हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Previous articleअफसरों के खिलाफ जांच की सिफारिश :17 साल में दूसरी बार मोदी को क्लीनचिट
Next articleराजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने फिल्म से 11 मिनट के सीन को हटाने की जताई आपत्ति