Home National बेपटरी हुई पूर्वा एक्सप्रेस, 14 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

बेपटरी हुई पूर्वा एक्सप्रेस, 14 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

458
0

हाइलाइट्स

  • कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे
  • हादसे में 14 यात्री घायल, 11 ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला
  • रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, रूमा गांव के पास हादसा
  • करीब 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली भेजी गई

कानपुर। हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रात 12 बजकर 50 मिनट पर रूमा गांव के पास यह ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए, जबकि उनमें से 4 कोच पूरी तरह पलट गए। इस ट्रेन दुर्घटना में 14 यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है। हादसे के कारण 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं: रेलवे
रेलवे का कहना है कि जांच के बाद हादसे की वजह पता चलेगी। इस बीच कानपुर सेंट्रल से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए करीब 900 यात्रियों को नई दिल्ली के लिए भेजा गया है। रेलवे का कहना है कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। इस बीच रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

हेल्पलाइन नंबर
इलाहाबाद रेलवे- 0532-1072
कानपुर- 0512-1072, 0512-2323015,2323016,2323018
टूंडला- 0561-2220337, 220338
इटावा- 0568-8266382, 0568-8266383
अलीगढ़- 0571-2403458
मिर्जापुर- 0544-2220095

Previous articleतीसरे चरण में 25% करोड़पति, 21% दागी उम्मीदवार मैदान में
Next article-2 डिग्री से 6 फीट तक बर्फ जमी, 150 मजदूर बर्फ हटाने में जुटे- केदारनाथ