Home Entertainment बॉलिवुज बॉयज ने चलाया “Neon” का ट्रेंड

बॉलिवुज बॉयज ने चलाया “Neon” का ट्रेंड

1303
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। आलिया से लेकर जाह्नवी कपूर तक और मलाइका से लेकर दीपिका पादुकोण तक सारे बॉलीवुड दिग्गजों पर Neon कलर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, पैंटसूट ले लेकर ईवनिंग गाउन तक में इस रंग का क्रेज नजर आ रहा है। लेकिन हम आपको बता दें कि बॉलिवुड की ये गर्ल्ज ही नहीं बल्कि हैंडसम हंक बॉयज भी नियॉन कलर के दीवाने हो रखे हैं। रणवीर सिंह से लेकर आयुष्मान खुराना तक नियॉन कलर के सूट और टी-शर्ट में नजर आ चुके हैं।

रणवीर सिंह आए Neon कलर में नज़र

सबसे पहले बात करते है उनकी जो अपने अजीबोगरीब और विचित्र फैशन सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ऐक्टर रणवीर सिंह की जो कई मौकों पर नियॉन कलर के कपड़ों में नजर आ चुके हैं। पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह नियॉन कलर के सूट में नजर आए थे जिसे उन्होंने वाइट कलर की राउंड नेक प्लेन टी-शर्ट, वाइट स्पोर्ट्स शूज और वाइट कलर के शेड्स के साथ टीमअप कर पहना था।अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह ने नियॉन कलर का हूडी वाला ट्रैक सूट पहना था जिसे उन्होंने सिल्वर कलर की जैकेट, फंकी शूज और ब्लैक शेड्स के साथ मिलाकर पहना था।

आयुष्मान खुराना पर भी नियॉन कलर का जादू छाया

सिर्फ रणवीर ही नहीं अपनी ऐक्टिंग के साथ-साथ आवाज से भी दर्शकों का दिल जीतने वाले ऐक्टर आयुष्मान खुराना पर भी इन दिनों नियॉन कलर का जादू छाया हुआ है। आयुष्मान भी नियॉन कलर के सूट में नजर आए लेकिन उनका यह रंग रणवीर सिंह की तुलना कुछ लाइट था जिसमें वह काफी जंच रहे थे। आयुष्मान ने अपने नियॉन सूट को वाइट शर्ट, ब्लैक स्ट्राइप वाली टाई, वाइट बेस्ड मल्टीकलर स्पोर्ट्स शूज और ब्लैक शेड्स के साथ टीमअप कर पहना था।नियॉन कलर का पूरा सूट ट्राई करने से पहले आयुष्मान नियॉन कलर की टी-शर्ट में नजर आ चुके हैं जिसे उन्होंने वाइट कलर की पैंट, नियॉन टच वाली जैकेट, नियॉन सॉक्स और वाइट कलर के शूज के साथ मैच कर पहना था।

Previous articleभारतीय रेलवे की टूरिज्म शाखा आपके लिए लाई है सुनहरा अवसर
Next articleऊर्जा राज्य मंत्री के सामने किसान ने पीया जहर