Home Entertainment बॉलीवुड के साथ कान्स फिल्म फेस्ट में हिना खान का डेब्यू

बॉलीवुड के साथ कान्स फिल्म फेस्ट में हिना खान का डेब्यू

796
0


टीवी डेस्क. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से छोटे परदे पर आयी और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। 15 मई यानी फेस्टिवल के दूसरे दिन हिना खान ने इंटरनेशनल डिजाइनर ज़िआद नकद के कलेक्शन से डीप नेक ग्रे गाउन लिया और उसमे रेड कार्पेट पर चलती नज़र आयी । इसी के साथ उन्होंने लाइट मेकअप में पीच कलर की लिपस्टिक भी लगाई थी।

  • पिंक ड्रेस पहनी इंटरव्यू सेशन के लिए

कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू से पहले हिना खान फ्रेंच रिवेरा की सड़कों पर डे एन्जॉय करती नजर आईं। उन्होंनेअपने सोशल मीडिया पर अपने लुक्स की फोटोज शेयर की है। पहली बार कान्स में शामिल होने पर उनका एक इंटरव्यू सेशन भी हुआ, जिसके लिए उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था। रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले हिना ने रॉकी के साथ एफिल टावर पर क्वालिटी टाइम स्पेंट किया। हिना के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी फ्रांस में मौजूद हैं।

  • कान्स फिल्म फेस्ट में डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च करेंगी हिना

72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना इंडिया पवेलियन की प्रवक्ता के तौर पर भी दिखाई देंगी। साथ ही साथ वे अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ का फर्स्ट लुक भी लॉन्च करेंगी, जो कारगिल वॉर के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘लाइन्स’ से डेब्यू कर रहीं हिना ने विक्रम भट्ट की एक अपकमिंग फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।

Previous articleभारत में मॉनसून की एंट्री 5 दिन होगी लेट, केरल में 6 जून को देगा दस्तक
Next articleशिल्पा का फिटनेस मंत्रा