Home National बोलीं मायावती, वोट की खातिर मोदी सरकार छुपा रही है बेरोजगारी एवं...

बोलीं मायावती, वोट की खातिर मोदी सरकार छुपा रही है बेरोजगारी एवं गरीबी के आंकडे

266
0

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर हमला बोला। मायावती ने आज ट्वीट किया- नरेंद्र मोदी सरकार बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा और किसानों की बदहाली संबंधी सरकारी आंकड़े वोट की खातिर छिपाये हुए है।

मायावती ने कहा, “राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गई तो गम नहीं, किंतु देश में रोजगार की घटती दर और बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े पब्लिक (सार्वजनिक) नहीं होने चाहिये।” उन्होंने कहा, “वोट या इमेज (छवि) की खातिर उन्हें छिपाये रखना है।

क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए?” बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा के मंत्री और नेतागण पीएम मोदी की देखादेखी ‘चौकीदार’ बन गये हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं कि क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। उन्होंने कहा, “बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें, बस संविधान-कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।”

Previous articleचीन में चौकीदारी कर रहे रोबोट
Next articleबीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को पुरी से मिला टिकट, तीसरी लिस्ट जारी