Home International ब्रिटेन के टाटा स्टीलवर्क्स में तीन धमाकों की खबर

ब्रिटेन के टाटा स्टीलवर्क्स में तीन धमाकों की खबर

247
0

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन के पोर्ट टालबोट स्थित टाटा स्टीलवर्क्स में तीन धमाके होने की खबर है। इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक , टाटा के वेल्स स्थित पोर्ट टालबोट संयंत्र में रात करीब 3 बजकर 35 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर धमाके हुए। साउथ वेल्स पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें टाटा स्टीलवर्क्स के संयंत्र में विस्फोट की जानकारी मिली है। आपातकालीन सेवाएं वहां मौजूद हैं। जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी।

पुलिस ने कहा कि उन्हें तीन बजकर 35 मिनट पर संयंत्र में धमाके की सूचना मिली थी। इस समय तक दो लोगों को मामूली चोटें आने की खबर है। टाटा स्टील के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रही है और संयंत्र में लगी आग नियंत्रण में हो गई है। टाटा स्टील प्रवक्ता ने कहा , ” आग को बुझा दिया गया है और हादसे की पूरी जांच शुरू की गई है”।
सूचनाओं से पता चला है कि पिघली हुई धातु को लाने – ले जाने में इस्तेमाल होने वाली ट्रेन से विस्फोट हुआ है। प्रवक्ता का कहना है कि, ” धमाके की वजह से कुछ जगह आग लग गई थी। इसके चलते कुछ इमारतों को नुकसान हुआ है। फिलहाल आग काबू में है। “

Previous articleआज किसका पलड़ा रहेगा भरी,चेन्नै सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस में
Next articleट्रिपल रियर कैमेरे के साथ लांच होगा, वनप्लस 7 प्रो