Home Agra News ब्रेक फेल होने से खाई में पलटी बस, 4 को लगी मामूली...

ब्रेक फेल होने से खाई में पलटी बस, 4 को लगी मामूली चोट

111
0


शमशाबाद मार्ग स्थित जगराजपुर गांव के पास हुई घटना
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे

फतेहाबाद। फतेहाबाद- शमशाबाद मार्ग स्थित जगराजपुर गांव के पास अचानक ब्रेक फेल हो जाने से तेज रफ्तार निजी डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलट गई। बस में 34 सवारियां सवार थीं, जिसमें से 4 को मामूली चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीख-पुकार की आवाज सुनकर तुरंत ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस संख्या जीजे 01 6868 राजकोट गुजरात से यूपी के बलरामपुर जा रही थी। बस में 34 सवारी बैठी हुई थी। बस जब थाना फतेहाबाद क्षेत्र के शमशाबाद मार्ग स्थित जगराजपुर गांव मोड पर पहुंची तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, जिसके के कारण गीली सड़क पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के बगल से खाई में जाकर पलट गई। बस के चालक अकबर सिंह ने बताया कि हादसा तकरीबन सुबह 10ः00 बजे का है। साथी चालक बस को चला रहा था, अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

हादसे में ये यात्री हुए घायल
दुर्घटना में राजेंद्र निषाद पुत्र राम मिलन निषाद निवासी कोराई बलरामपुर, राम गोपाल पुत्र रामाधार निवासी श्रावस्ती ,कृष्णा पुत्र बघेल निवासी जौनपुर, राम पूजन पुत्र त्रिभुवन नाथ निवासी हंडिया फूलपुर घायल हो गए।

कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई
मौके पर उप जिलाधिकारी फतेहाबाद जेपी पांडे भी पहुंचे। उन्होंने बताया है कि हादसे में बस सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं, कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। सवारियों को दूसरी बस बुलाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Previous articleसर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव का अधिवक्ताओं ने किया विरोध
Next articleकारगिल शहीद के घर महिला को बंधक बनाकर लूटे 26 लाख