Home National भाजपा पर जमकर हमला बोला,राघव चड्ढा

भाजपा पर जमकर हमला बोला,राघव चड्ढा

44
0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्होंने (भाजपा) सीबीआई जैसी एजेंसियों को हमारे नेताओं पर छोड़ दिया है। उनका एक ही मकसद है कि केजरीवाल को खत्म करो। दरअसल, सीबीआई ने शुक्रवार तड़के मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 स्थानों पर छापेमारी की।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में सरकार बनाई, पूरे देश में केजरीवाल लहर फैल गई और 130 करोड़ लोगों के दिल में केजरीवाल जी की जगह बनती जा रही है। आज हर जगह लोग केजरीवाल जी और केजरीवाल शासन के मॉडल की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज से पहले अक्सर चुनावों में कहा जाता था कि मोदी बनाम कौन? आज, पंजाब की जीत के बाद लोग कहने लगे हैं कि विकल्प हमें मिल गया और उस विकल्प का नाम है अरविंद केजरीवाल। आज अरविंद केजरीवाल जी की बढ़ती लोकप्रियता को देख भाजपा और प्रधानमंत्री जी डर गए हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने (भाजपा) सीबीआई जैसी एजेंसियों को हमारे नेताओं पर छोड़ दिया है। एक ही मकसद है कि केजरीवाल को खत्म करो। ये कोई इत्तेफाक नहीं है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने पहले पन्ने पर मनीष सिसोदिया जी की फोटो छापती है और केजरीवाल शासन मॉडल, शिक्षा क्रांति के बारे में लिखा जाता है और अगले ही दिन सीबीआई मनीष सिसोदिया जी के घर पहुंच जाती है।

Previous articleमुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Next articleआज का मामला शराब के कारोबार के लाइसेंस और इसमें शामिल भ्रष्टाचार,उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया