Home National भारत और सउदी के बीच होंगे बड़े करार, दिल्ली पहुंचे क्राउन प्रिंस...

भारत और सउदी के बीच होंगे बड़े करार, दिल्ली पहुंचे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान,पीएम मोदी ने किया स्वागत

461
0

नई दिल्ली। मंगलवार देर शाम सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे है। एयपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया है।

मोदी के साथ विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह भी सलमान को रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। दो दिवसीय यात्रा पर आए मोहम्मद बिन सलमान के साथ उनका एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ आया है। भारत और सउदी के बीच इस दौरे के दौरान बड़े करार हो सकते हैं इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच पांच एमओयू साइन हो सकते हैं।

सलमान के दौरे के दौरान दोनों पक्ष निवेश, पर्यटन, हाउसिंग, इनफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े पांच समझौतों पर साइन कर सकते हैं। सऊदी प्रिंस के इस दौरे पर दोनों देशों के नौसेनाओं के बीच ज्वॉइन्ट एक्सरसाइज पर भी वार्ता होगी, दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा। साथ ही दोनों देश जल्द ही जॉइंट नेवल एक्सर्साइज भी करेंगे। पीएम मोदी, हैदराबाद हाउस में सऊदी प्रिंस के लिए लंच होस्ट करेंगे।

Previous articleअब मसूद का बचना मुश्किल होगा, वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाएगा फ्रांस
Next articleपुलवामा हमले पर बोलीं रक्षामंत्री, आतंकियों के खात्मे की रणनीति को नहीं किया जा सकता सार्वजनिक