Home Sports भारत ने मेजवान ऑस्ट्रेलिया से छीनी टी-20 सीरीज, बरक़रार रखी जीत

भारत ने मेजवान ऑस्ट्रेलिया से छीनी टी-20 सीरीज, बरक़रार रखी जीत

224
0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर लगातार जीत दर्ज करा रही टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बना लिए और ये मैच अपने नाम कर लिया।

केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी। धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की थी। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू टाय ने भारत को पहला झटका दिया। एंड्रयू टाय की गेंद पर राहुल मिशेल स्वेप्सन को कैच थमा बैठे। राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन 52 रन बनाकर आउट हुए। एडम जाम्पा की गेंद पर स्वेप्सन ने धवन का कैच लिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली। भारत के लिए टी. नटराजन ने दो विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़ दिए।

पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर टी. नटराजन ने डार्सी शॉर्ट को श्रेयर अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया। शॉर्ट 9 रन बनाकर आउट हुए। आठवें ओवर में मैथ्यू वेड 58 रन बनाकर आउट हुए। 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने वेड का आसान सा कैच छोड़ दिया। हालांकि, इसी दौरान एक रन लेने के चक्कर में वेड रनआउट हो गए।

ग्लेन मैक्सवेल को शार्दुल ठाकुर ने वॉशिंगटन सुन्दर के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। मैक्सवेल 22 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ और मोइजेस हेनरिक्स ने फिर टीम के स्कोरबोर्ड को अच्छे से चलाया। दोनों बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेल रहे। चौथे विकेट के लिए इन दोनों ने 48 रन जोड़े। स्मिथ 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पंड्या द्वारा लपके गए। उन्होंने 38 गेंदें खेली और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए।

नटराजन ने हेनरिक्स को अपना दूसरा शिकार बनाया। हेनरिक्स ने 18 गेंदों पर 26 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। डेनियल सैम्स भी तीन गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए नटराजन काफी किफायती साबित हुए। अपने कोटे के चार ओवरों में नटराजन ने सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट लिए। चहल काफी महंगे साबित हुए। चार ओवरों में लेग स्पिनर ने 51 रन खर्च करते हुए सिर्फ एक विकेट लिया। दीपक चाहर ने चार ओवरों में 48 रन दिए। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है।

Previous articleप्रयागराज कुम्भ मेले में करोड़ों की हेराफेरी, टेंट व्यवसाई के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
Next articleटैक्सटाइल पार्क से गारमेंट उद्योग और निर्यात को मिलेगा बढ़ावा, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार-अशोक गोयल