Home International भारत में करॉना वायरस का दूसरा मामला आया सामने

भारत में करॉना वायरस का दूसरा मामला आया सामने

807
0

तिरुवनंतपुरम। भारत में करॉना वायरस का एक और केस सामने आया है। केरल में इस वायरस के दूसरे मरीज की पुष्टि हुई है। इससे पहले चीन से लौटी एक छात्रा में इस वायरस की पुष्टि हुई थी। छात्रा का त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। चीन की यात्रा करने वाले केरल के एक व्यक्ति के करॉना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि होने के साथ ही भारत में इस बीमारी का दूसरा मामला सामने आया है।

मरीज को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका गहन परीक्षण किया जा रहा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा का कहना है, ‘मरीज को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। अभी हमें नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी से रिपोर्ट नहीं मिली है। पॉजिटिव केस की संभावना है लेकिन रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं।’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया,‘मरीज करॉना वायरस से पीड़ित पाया गया है और उसे अस्पताल में अलग कमरे में रखा गया है।’ उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और उस पर करीबी नजर रखी जा रही है। भारत में करॉना वायरस का पहला मामला भी केरल में दर्ज किया गया था, जहां एक छात्र के इससे पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

केरल सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील की है। सरकार ने दावा किया कि वह करॉना को लेकर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में सक्षम है लेकिन इसमें उसे लोगों के भी मदद की जरूरत है। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने गुरुवार को केरलवासियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की बजाय सावधानी बरतने की कोशिश करनी चाहिए।

Previous articleवित्त मंत्री ने पेश किया अपना दूसरा आम बजट पेश, जानें किसे-क्या मिला?
Next articleशाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग