
आगरा। भारत विकास परिषद् नवोदय ने शरदोत्सव का आयोजन एसएनजे गोल्ड फार्म हाउस पर किया। कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय संरक्षक रमाशंकर गुप्ता, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव कुलभूषण गुप्ता (रामभाई), कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं महिला सयोजिका सीए दीपिका मित्तल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।
महिला सदस्यों ने दी शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां
इस दौरान कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए सचिव कुलभूषण गुप्ता (रामभाई) ने कहा कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष में भाविप नवोदय शरदोत्सव धूमधाम से मना रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने आये सभी लोगो को आने वाले नववर्ष की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर नवोदय सदस्यों एवं बाल गोपालो के लिए कई मनोरंजक एवं संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महिला सदस्यों ने इस अवसर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आये सभी आगुन्तको का स्वागत किया। संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के संयोजक नितेश अग्रवाल रहे।
इसकी उपस्थिति रही ख़ास
कार्यक्रम में भाविप ब्रज प्रान्त पदाधिकारी एवं अन्य भाविप शाखाओ की पी एस टी में केशव दत्त गुप्ता , डॉ तरुण शर्मा ,प्रमोद सिंघल, वीरेंद्र सिंघल, रोहित पूरी, मुकेश गुप्ता, उमेश बंसल, मनोज अग्रवाल (पोली भाई), नितेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजीव गोयल, मुकेश अग्रवाल , अरुण महाजन, राजकुमार अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, कीर्ति शर्मा, श्वेता गोयल, सपना अग्रवाल, प्रीति गोयल, डॉ निखिल गुप्ता, सुदेश अग्रवाल, नीरज मित्तल, अंकुर अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अनुराग भटनागर, रामकिशन अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, अशी अग्रवाल, उर्मिला बंसल, मधु गुप्ता, नीरू गुप्ता, अलका गुप्ता, विनीता अग्रवाल, पूनम सिंघल, डॉ रूचि चतुर्वेदी, कवित अग्रवाल, ज्योति मित्तल, संगीता अग्रवाल, रूचि सिंघल, शशि अग्रवाल, गौरव बिंदल, संचिता बिंदल, अमित अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।