Home Uncategorized मचान गणना के दौरान देखे गए 16 बाघ

मचान गणना के दौरान देखे गए 16 बाघ

261
0

मुंबई। वन विभाग की ओर से मेलघाट बाघ अभ्यारण्य में शनिवार को की गई “मचान गणना” के दौरान कम से कम 16 बाघ, 29 चीते एवं 209 भालू की मौजूदगी का पता चला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मचान गणना में वन्यजीवों को देखने एवं उनकी संख्या दर्ज करने के लिए पेड़ के ऊपर बने मचानों पर बैठे लोगों के समूह को शामिल किया गया है। अमरावती जिले में मेलघाट बाघ अभ्यारण्य के क्षेत्र निदेशक एम एस रेड्डी ने रविवार को कहा, “359 प्रतिभागियों के लिए कुल 406 मचान स्थापित किए गए। हमने 16 बाघ देखे और पांच अलग-अलग स्थानों पर बाघों की मौजूदगी के बारे में सुना। कुल 29 चीते और 209 भालू तथा 125 जंगली कुत्ते भी देखे गए।” उन्होंने केहा, “ऐसी गणना पिछले साल 20 अप्रैल को की गई थी तब हमने 16 बाघ, 12 चीते और 163 भालू तथा 47 जंगली कुत्ते देखे थे।”

Previous articleसुप्रीम कोर्ट से याचिका ख़ारिज होने के बाद, ईवीएम की शिकायत ले चुनाव आयोग से मिलेंगे विपक्षी दल
Next articleउत्तराखंड के सोलंग में खूबसूरत हिल स्टेशन पर समर वेकेशन का इंजॉय