Home National मतदान से पहले नमो टीवी पर प्रसारित प्री-कार्यक्रमों पर रोक

मतदान से पहले नमो टीवी पर प्रसारित प्री-कार्यक्रमों पर रोक

454
0

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को निर्देश दिया है कि लोकसभा चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले यानी प्रचार थमने के बाद नमो टीवी पर कोई भी प्री-रिकार्डेड कार्यक्रम प्रसारित न किया जाए। हालांकि, चैनल पर लाइव कवरेज दिखाया जा सकता है। आयोग ने राज्यों के निर्वाचन आयुक्त को इस पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। इससे पहले चुनाव आयोग ने नमो टीवी के कंटेंट का रिव्यू करने का निर्देश दिया था।

Previous article‘वो लम्हे’ की स्क्रीनिंग के दौरान कंगना रनौत से बेइज्जती की थी
Next articleलोकसभा चुनाव 2019 दूसरा चरण: 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान आज