Home MOST POPULAR ममता को श्रीराम के साथ अब हिंदी बोलने वालों से भी परेशानी

ममता को श्रीराम के साथ अब हिंदी बोलने वालों से भी परेशानी

1199
0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राम के नाम से तो परेशानी थी ही पर अब उन्हें बंगाल में हिंदी भाषा बोलने वालों से भी परेशानी होनी लगी है उन्होंने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर हमला बोलने के लिए ‘बांग्‍ला कार्ड’ खेला। आखिर उन्होंने भी मौके पर चौका मारते हए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की अगर बंगाल में रहना है तो आपको बांग्‍ला बोलनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की मैं ऐसे अपराधियों को बर्दाश्‍त नहीं करुंगी जो बंगाल में रहते हैं और बाइक पर घूमते हैं। ममता ने यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी।

बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

उत्‍तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए ममता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ‘हमें बांग्‍ला को आगे लाना होगा। जब मैं बिहार, यूपी, पंजाब जाती हूं तो वहां की भाषा बोलती हूं। अगर आप पश्चिम बंगाल में रहते हैं तो आपको बांग्‍ला बोलना ही होगी। मैं ऐसे अपराधियों को बर्दाश्‍त नहीं करूंगी जो बंगाल में रहते हैं और बाइकों पर इधर-उधर घूमते हैं।’

पश्चिम बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी : ममता बनर्जी

बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्‍टरों की हड़ताल को लेकर विपक्षी बीजेपी और सीपीएम पर हमला बोला है। ममता ने कहा कि विपक्षी दल डॉक्‍टरों को भड़का रहे हैं और मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।

“कुछ तो शर्म करो ” ममता : राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

इस बीच बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने डॉक्‍टरों की हड़ताल को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ‘ममता बनर्जी, आप प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। आपके अहंकार के कारण पिछले चार दिनों में कितने लोगों ने मौत का दरवाजा खटखटाया है “कुछ तो शर्म करो “

43 डॉक्‍टरों ने साम‍ूहिक इस्‍तीफा दिया

बता दें कि डॉक्‍टरों की हड़ताल के केंद्र पश्चिम बंगाल में आज चौथे दिन भी कई अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सेवाएं ठप हैं। राज्‍य में कई डॉक्‍टरों के सामूहिक इस्‍तीफा देना शुरू कर दिया है। अब तक 43 डॉक्‍टरों के साम‍ूहिक इस्‍तीफे की पुष्टि हो गई है। इस्‍तीफा देने वाले 43 डॉक्‍टरों में से 16 आरजी कार मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल कोलकाता के हैं, जबकि 27 अन्‍य डॉक्‍टर नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल दार्जिलिंग के हैं।

कोलकाता हाई कोर्ट ने लगाई ममता सरकार की फटकार

कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले में ममता सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास क्यों नहीं किया। इसके अलावा उच्च न्यायालय ने ममता से पूछा कि आखिर उनकी सरकार ने अब तक डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार को न्यायालय ने जवाब देने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है।

Previous articleमालेगांव ब्लास्ट मामले के चार आरोपियों को मिली जमानत
Next articleमेसेज का ऑटोमैटिक रिप्लाइ करने वाला रोबोट- चैटबॉट