लखनऊ। रसोई और गृहस्थी के सामान महंगे होने का असर निचले और मध्यमवर्गीय परिवारों पर भी पड़ने लगा है। घर का बजट बिगाड़ रही महंगाई अब पति-पत्नी के बीच भी दरार डालने लगी है। यही नहीं, ऐसे मामले पुलिस तक भी पहुंचने लगे हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय में महंगाई के कारण घर में कलह की कई शिकायतें आ चुकी हैं। शिकायत करने वाली महिलाओं का कहना है कि पति से मिलने वाले खर्च में घर चलाना मुश्किल हो गया है। रुपये मांगने पर मारपीट से लेकर घर से निकालने तक की धमकी दी जा रही है। फिलहाल सभी मामले पुलिस परामर्श केंद्र भेजे गए हैं, ताकि काउंसलिंग के जरिए दंपती में सुलह करवाई जा सके।
परिवारों में पड़ रही दरार
परामर्श केंद्र के काउंसलर आजाद हाफीज ने बताया कि महंगाई के कारण घरों में मारपीट की सात शिकायतें आई हैं। ऐसे मामलों में समझौता करवाने में भी काफी दिक्कत आ रही है। ज्यादातर मामलों में पुरुष आर्थिक स्थिति का हवाला देते हैं और महिलाएं महंगाई के कारण घर चलाने में परेशानी की दलील देती हैं।

सब्जी के दाम आसमान पर
बारिश के बाद से सब्जी के दाम में कोई खास गिरावट नहीं आई है, हालांकि पिछले 6 महीने दाल कुछ सस्ती हुई है। दाल कारोबारी अमरीश गुप्ता ने बताया कि अरहर की दाल से लेकर छोला तक की कीमत घटी है। वहीं, सब्जी कारोबारी शाहनवाज खान ने बताया कि लोकल आवक घटने के कारण बाहर से सब्जियां मंगवानी पड़ रही हैं। इसी कारण इनके दाम बढ़ गए हैं।
सब्जियां महंगी हैं, दाल से काम चलाओ
आदतगंज निवासी 31 वर्षीय महिला ने बीते मंगलवार पुलिस कमिश्नर दफ्तर में गुहार लगाई। बताया कि पति घर चलाने के लिए रुपये देना तो दूर सब्जी तक नहीं लाता। विरोध पर मारपीट करता है और दाल से काम चलाने को कहता है। इस पर सुलह-समझौते के लिए मामला पुलिस परामर्श केंद्र भेजा गया है।
ज्यादा दिक्कत है तो मायके चली जाओ
चौक निवासी 29 वर्षीय महिला ने बताया कि ससुरालीजन खाना बनाने से लेकर सब्जी लाने तक के लिए परेशान करते हैं। गृहस्थी अलग करने की बात कही तो पति ने महंगाई की दलील देकर हाथ खड़े कर दिए और मायके जाकर रहने को कह दिया। उसने भी तीन दिन पहले शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।