Home National महाराष्ट्र: बीजेपी- शिवसेना में गठबंधन पक्का, जल्द हो सकता है सीटों का...

महाराष्ट्र: बीजेपी- शिवसेना में गठबंधन पक्का, जल्द हो सकता है सीटों का बंटबारा

347
0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच दूरी कम होती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है और जल्दी ही लोकसभा और विधान सभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया गया है।


सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच आज फोन पर बात हुई थी, महज कुछ मामूली बातों पर बातचीत बाकी है, जिसके बाद माना जा रहा है कि आज गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा।
50-50 फीसदी सीटों पर बात सूत्रों की मानें तो अमित शाह आज मुंबई पहुंच सकते हैं और वह उद्धव ठाकरे के साथ सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं।

दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर अमित शाह ने बड़ा दिल दिखाया है। हालांकि अभी तक दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे की बात साफ नहीं हो सकी है, माना जा रहा है कि दोनों ही दल 50-50 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।

दरअसल शिवसेना खुद चाहती है कि 50-50 फीसदी सीटों पर दोनों दल चुनाव लड़ें, हालांकि अभी भी प्रदेश का मुख्यमंत्री किस दल का होगा इसपर फैसला नहीं हो सका है।

जानकारी के अनुसार शिवसेना आधे समय तक भाजपा का सीएम और आधे समय तक शिवेसना का मुख्यमंत्री हो, इस फॉमूर्ले के लिए वह राजी नहीं है।

दरअसल शिवसेना यह चाहती है कि चुनाव नतीजा जो भी आए लेकिन मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होना चाहिए। महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं जिसमे से एक सीट पालघर पर खुद शिवसेना चुनाव लड़ना चाहती है। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यहां जीत मिली थी।

अंतिम समय में हो सकता है फेरबदल सूत्रों का कहना है कि भाजपा पालघर की सीट शिवसेना को दे सकती है, बावजूद इसके कि पार्टी के उम्मीदवार ने यहां 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और पिछले साल हुए उपचुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

सूत्रों का कहना है कि दोनों ही दलों के बीच बातचीत अहम दौर में है और अंतिम समय में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। गठबंधन की बड़ी शर्तों पर बात बन गई है, हालांकि अंतिम समय पर सीटों के बंटवारे में कुछ फेरबदल हो सकता है।

Previous articleपुलवामा हमला: सेना ने लिया बदला, अब्दुल गाजी एनकाउंटर में ढेर
Next articleरजनीकांत के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर कमल हसन का तंज, जानिये क्या कहा..