Home Uncategorized महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राकांपा ने कांग्रेस से बराबर सीटें मांगी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राकांपा ने कांग्रेस से बराबर सीटें मांगी

415
0

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी राकांपा कांग्रेस से बराबर सीटें चाहती है। मंगलवार को सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मुंबई में बैठक भी हुई। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। राकांपा और कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था।

बैठक के बाद राकांपा के एक नेता ने कहा कि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। हमने पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसलिए हमें बराबर सीटें मिलनीं चाहिए। मंगलवार को राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की भी बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही बैठक में ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए गए।

पिछले दो लोकसभा चुनाव में राकांपा को कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलीं ।

इस आम चुनाव में कांग्रेस 25, राकांपा 20 और अन्य सहयोगी 3 सीटों पर चुनाव लड़े थे। राकांपा को चार और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली। दोनों पार्टियां 2014 लोकसभा चुनाव में भी साथ लड़ी थीं, तब राकांपा को 4 और कांग्रेस को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस और राकांपा 1999 से गठबंधन में हैं। हालांकि, 2014 विधानसभा में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था।

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय अदालत कुलभूषण जाधव मामले में आज फैसला सुनाएगी
Next articleआपकी हर प्रॉब्लम का सॉल्युशन है एजुकेशन : भरत बंसल