Home MOST POPULAR महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने दिया कल शाम पांच बजे तक सदन में...

महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने दिया कल शाम पांच बजे तक सदन में बहुमत परीक्षण का आदेश

663
0

मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी ड्रामा पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बुधवार शाम को पांच बजे तक सदन में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है। साथ ही, प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने का भी आदेश दिया है। प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके तुरंत बाद प्रोटेम स्पीकर बहुमत परीक्षण कराएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि पूरी प्रकिया का लाइव प्रसारण होगा और गुप्त मतदान नहीं होगा। अदालत ने कहा कि संवैधानिक मुद्दों को छूने, लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखने और संविधान को कायम रखने की जरूरत है। अदालत ने यह फैसला हरीश रावत, एसआर बोम्मई केस के आधार पर दिया है।

इससे पहले शनिवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने संयुक्त रूप से शीर्ष अदालत में राज्यपाल द्वारा नवनियुक्त सरकार को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की थी। वहीं विपक्ष जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण कराने की मांग कर रहा था। जिसे लेकर अदालत ने अपना फैसला दे दिया। अदालत में रविवार और सोमवार को सत्ता और विपक्षी दलों के वकीलों ने तीखी बहस की थी। जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Previous articleभारतीय रेलवे होगा दुनिया का पहला कार्बन उत्सर्जन मुक्त रेल नेटवर्क: पीयूष गोयल
Next articleपुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, मारा गया हिजबुल का इरफान