Home Sports महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का जारी हुआ फरमान

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का जारी हुआ फरमान

273
0
ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप को आगे खिसकाया, अब 2023 में होगा टूर्नामेंट -  Icc postponed women t world cup from to - Latest News & Updates in Hindi at  India.com Hindi

दुबई। क्रिकेट प्रेमियों के अच्छी खबर है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस वर्ल्ड कप के लिए मेजबान के अलावा 30 नवंबर 2021 तक आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमें और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने आप क्वालिफाई कर जाएंगी।

बाकी की दो टीमों के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया होगी जो स्थानीय स्तर पर अगस्त 2021 से शुरू होगी और इसमें 37 टीमें हिस्सा लेंगी। यह महिला टी-20 वर्ल्ड कप-2020 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की तुलना में 10 टीमें ज्यादा हैं। भूटान, बोट्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मालावी, म्यांमार, फिलिपिंस और तुर्की सभी पहली बार आईसीसी महिला इवेंट्स में शिरकत करेंगी।

पांच क्षेत्र स्थानीय क्वालिफाइंग इवेंट की मेजबानी करेंगे। हर क्षेत्र से दो शीर्ष टीमें क्वालिफाई करेंगी जो 30 नवंबर 2021 तक महिला टी-20 रैंकिंग में नीचे की दो टीमों के साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा करेंगी। नवंबर की कटऑफ तारीख तक स्थानीय क्वालिफायर में शीर्ष रैंक वाली टीम अंतिम स्थान के लिए क्वालिफाई करेगी। आईसीसी की इस घोषणा के बाद से महिला क्रिकेट खिलाड़िओं में ख़ुशी की लहर है। अब आने वाले दिनों में सभी खिलाडी रैंकिंग के लिए पसीना बहाती नजर आएँगी।

Previous articleइस फिल्म में आकांक्षा सिंह निभाएंगी अजय देवगन की पत्नी का किरदार
Next articleइस हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ