Home Lifestyle महीने में एक बार पेडिक्योर से होते है कई फायदे

महीने में एक बार पेडिक्योर से होते है कई फायदे

962
0

लाइफस्टाइल डेस्क। जैसे की चेहरे की खूबसूरती और ग्लो बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से क्लीनिंग और फेशियल जरूरी है, ठीक वैसे ही पैरों को भी साफ रखने, और उनकी नमी बरकरार रखने और नाखून के केयर के लिए पेडिक्योर जरूरी है। ऐसे में महीने में कम से कम 1 बार पेडिक्योर जरूर करवाना चाहिए

एक्सफोलिएशन पेडिक्योर का एक अहम हिस्सा है

पेडिक्योर का एक अहम हिस्सा है एक्सफोलिएशन जिससे जरिए डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। इस प्रोसेस से आपकी स्किन स्मूथ और अट्रैक्टिव बनती है। एक्सफोलिएशन के जरिए सेल्स को एक जगह जमा होने और तकलीफदेह कॉर्न बनने से भी रोका जा सकता है।

पेडिक्योर करवाने से ब्लड सर्क्युलेशन बेहतर होता है

बहुत से लोगों को आपने देखा होगा कि वे चेहरे की तो खास केयर करती हैं लेकिन पैरों की ओर ध्यान नहीं देतीं जिससे उनके पैरों में खासकर एड़ियों में नमी की कमी हो जाती है जिससे उनमें दरारें पड़ने लगती है। नियमित रूप से पेडिक्योर करवाने से फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। पेडिक्योर का एक अहम हिस्सा है फुट मसाज जो ब्लड सर्क्युलेशन को बेहतर बनाता है। साथ ही पैर और पिंडली दोनों से टेंशन और स्ट्रेस को दूर करता है।

Previous articleब्रेन को नुकसान पहुंचा रहा आपका अनहेल्दी लाइफस्टाइल
Next articleपीएम के दौरे के बाद मालदीव से आई ‘गुड न्यूज़’