Home National मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत

मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत

591
0


मुंबई । आरएसएस मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत मिली है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी आरएसएस से जुड़े मानहानि के एक केस में गुरुवार को मुंबई की एक अदालत में पेश हुए। मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने 15 हजार रुपये के मुचलके पर राहुल गांधी को जमानत दे दी। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह दोषी नहीं हैं। सुनवाई के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है और मेरे ऊपर आक्रमण हो रहा है।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह दोषी नहीं हैं। राहुल गांधी को 15 हजार के मुचलके पर छोड़ दिया गया। राहुल गांधी की तरफ से पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने बेल बॉन्ड भरा। सुनवाई के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बात की। उन्‍होंने कहा ये विचारधारा की लड़ाई है। कोर्ट में मैंने कुछ नहीं कहा। मैं किसानों और गरीबों के साथ खड़ा हूं। मेरे ऊपर आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है। अब पिछले पांच साल के मुकाबले 10 गुना ज्‍यादा ताकत से लड़ूगा।’

इससे पहले राहुल गांधी के मुंबई पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ हैं। शिवड़ी कोर्ट के बाहर भी बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा थे। यह पूरा मामला सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने संबंधी बयान से जुड़ा हुआ है।

Previous articleडीयू में अब तक हुए 23,780 हजार एडमिशन, दूसरी कटऑफ लिस्ट आज
Next articleदिल्ली में हल्की बारिश, लेकिन गर्मी से अभी राहत नहीं