

आगरा। आगरा के कोठी मीना बाजार में लगे दस दिवसीय मिड नाइट बाजार में जहां आगरावासियों ने जमकर खरीददारी की और स्टॉल धारकों के स्टॉक को ख़त्म कर दिया। तो वहीं दूसरी ओर मेले को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित रखने में एसोसिएट सेफ्टी पार्टनर डीसेंट हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट सर्विस आगरा ने अपनी महती भूमिका का निर्वाहन किया। इस अहम् व्यवस्था के चलते 8 से 17 जनवरी तक मेले में उत्साह का माहौल दिखाई दिया।
डीसेंट हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट सर्विस रही सेफ्टी पार्टनर
आपको बतादें रावी इवेंट्स के साथ एसोसिएट सेफ्टी पार्टनर डीसेंट हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट सर्विस आगरा द्वारा मिडनाइट बाजार कोठी मीना बाजार में दिनांक 8 से 17 जनवरी तक मेले का आयोजन किया गया। मिड नाइट बाजार में सफाई व्यवस्था के साथ सुरक्षा एवं स्वस्थ बनें रहने के लिए शपथ दिलाई गई, जिसमें “2 गज दूरी, मास्क है जरूरी” के साथ हस्ताक्षर अभियान द्वारा शहर की जनता को महामारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने का संकल्प दिलवाया एव्ं सम्मानित जनता से सहयोग बनाए रखने की अपील भी की गई थी। इस दौरान मेले में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए गए।
सेनेटाइजर, मास्क और सुरक्षा रही अहम
सेफ्टी पार्टनर डीसेंट हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट सर्विस आगरा ने इस दस दिवसीय मेले के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ सम्पूर्ण मेले में और स्टॉल्स पर छिड़काव कर मास्क का भी वितरण किया। इसके अलावा सुरक्षा व्यस्था के माध्यम से चोरी-चकारी, जेबकटने और अव्यस्थाओं से भी राहत प्रदान की, जिसकी बजह से लोगों ने निडर होकर मेले का जमकर लुत्फ़ उठाया। वहीं सभी ने मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर डॉ. आरएन शर्मा ने कहा, कि “मेले में स्टॉल धारकों और भ्रमण करने वाले शहरवासियों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है।” इस दौरान रावी इवेंट्स के निदेशक और मेला संयोजक मनीष अग्रवाल, एसोसिएट पार्टनर इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के सचिव अजय शर्मा, बृजेश शर्मा और गारमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही।