Home Uncategorized मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और सिद्धू दंपती के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीएम...

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और सिद्धू दंपती के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीएम ने दिया बयान

1002
0

चंडीगढ़। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का टिकट काटने का आरोप झेल रहे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर राज्य में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो वह इस्तीफा दे देंगे। पंजाब की 13 सीटों और चंडीगढ़ में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है। 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे।

कांग्रेस के हारने पर देंगे इस्तीफा : अमरिंदर सिंह
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य से साफ हो गई तो मैं जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दूंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य में कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए सभी मंत्री और विधायक जिम्मेदार होंगे। पार्टी के हाई कमान ने पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत या हार के लिए मंत्रियों और विधायकों की जवाबदेही तय होगी। मैं राज्य के लिए यह जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस पंजाब में सभी लोकसभा सीटें जीतेगी।’

नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी का किया बचाव
इससे पहले पंजाब के सीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के टिकट काटने के बयान को भी खारिज किया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्हें अमृतसर सीट से कांग्रेस के टिकट की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने खुद ही इनकार कर दिया था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी का बचाव करते हुए कहा, ‘मेरी पत्नी नैतिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी। यही मेरा जवाब है।’

नवजोत कौर ने कहा मुझे किया गया टिकट देने से इंकार
नवजोत सिंह कौर ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी महासचिव पंजाब प्रभारी आशा सिंह ने पुख्ता इंतजाम किया था कि उन्हें अमृतसर संसदीय सीट से टिकट न मिले। उन्होंने कहा था, ‘मैं अमृतसर (लोकसभा सीट) से चुनाव लड़ने की इच्छुक थी, लेकिन मुझे टिकट देने से इनकार कर दिया गया। वास्तव में मुझे टिकट नहीं दिए जाने के लिए अमरिंदर सिंह जिम्मेदार हैं।’

Previous articleझूठ बोलने पर पीएम मोदी को करनी चाहिए उठक-बैठक : ममता बनर्जी
Next articleशारदा चिट फंड घोटाले के अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक हटी