Home Entertainment मेरा दिल नहीं कर रहा अगली फिल्म करने का- शाहरुख़ ख़ान

मेरा दिल नहीं कर रहा अगली फिल्म करने का- शाहरुख़ ख़ान

831
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलिवुड ऐक्‍टर शाहरुख खान की पिछली रिलीज फिल्‍म ‘जीरो’ बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। इसके बाद से लगातार उनकी अपकमिंग फिल्‍म को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, अभी तक यह फाइनल नहीं है कि वह कौन सी फिल्‍म करने जा रहे हैं।

जून तक फैसला लेंगे शाहरुख

हाल ही में शाहरुख चाइना में हुए बीजिंग फिल्‍म फेस्टिवल की क्‍लोजिंग सेरिमनी में ‘जीरो’ की स्‍क्रीनिंग में पहुंचे थे। यहां उनसे एक रिपोर्टर ने पूछा कि वह अपनी अगली फिल्‍म कब अनाउंस करेंगे। इस पर ऐक्‍टर ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि मैं जून तक अपनी अगली फिल्‍म पर फैसला लूंगा।’

वहीं, चाइना में दिए अपने बयान के बाद शाहरुख ने अगले दिन एक दूसरे इंटरव्‍यू में अपने शब्‍द वापस ले लिए और जून में फिल्‍म अनाउंस करने के प्‍लान को कैंसल कर दिया।

शाहरुख बोले मेरे पास कोई फिल्म नहीं

ऐक्‍टर ने कहा, ‘मेरे पास अभी कोई फिल्‍म नहीं है। मैं किसी फिल्‍म पर काम नहीं कर रहा हूं। आमतौर पर ऐसा होता है कि जब आपकी एक फिल्‍म खत्‍म हो रही होती है तो आप दूसरी फिल्‍म पर काम शुरू कर देते हैं। मैं 3-4 महीनों के अंदर इन्‍वॉल्‍व हो जाता हूं लेकिन इस बार मुझे ऐसा फील नहीं हो रहा है। मेरा दिल परमिशन नहीं दे रहा है। मुझे बस लग रहा है कि मुझे और समय लेना चाहिए, फिल्‍में देखनी चाहिए, कहानियां सुननी चाहिए और ज्‍यादा किताबों को पढ़ना चाहिए।’

Previous articleआरबीआई जल्द 20 रुपए का नया नोट जारी करेगा
Next articleआरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा- मेरी पत्नी ने चेतावनी दी है कि अगर मैं राजनीति में आया तो मुझे छोड़ देंगी।